आदेश शब्द का अर्थ
नाथ सम्प्रदाय से आदेश शब्द का चलन हुआ है
नाथ पंथ आदिनाथ (स्वयभू शिव) से ही उदित हुआ है।
मछिंदरनाथ और फिर गोरखनाथ जी ने इस पंथ को एक नई ऊर्जा दी
अंतरिक्ष सी ऊंचाई और सागर सी गहराई दी
( गोरखनाथ जी और कोई नहीं स्वंयभू शिव का ही बाल रूप है )
आदि + ईश = आदिश
आदि = ( जो जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो )
ईश = ईश्वर
जिस प्रकार सामान्य जन राम राम, नमस्ते प्रणाम आदि करते है
उसीप्रकार नाथ सम्प्रदाय में आदेश आदेश बोलते है
कैसे बोला जाता है पहले ये जानना चाहिए :------
ॐ गुरूजी आदेश गुरूजी सतगुरुओ को आदेश गुरूजी
या
आदेश आदेश नाथजी गुरूजी को आदेश
कैसे बोला जाता है पहले ये जानना चाहिए :------
ॐ गुरूजी आदेश गुरूजी सतगुरुओ को आदेश गुरूजी
या
आदेश आदेश नाथजी गुरूजी को आदेश
सही शब्द आदिश ही है किन्तु बोलने की सुविधा हेतु आदेश हो गया है "सोॐनाथ"
अलख आदेश
No comments:
Post a Comment