Sep 15, 2021

चली भवानी शिव से मिलने

#चली_भवानी_शिव_से_मिलने....

🥀जिस नाद को सुनने के लिए सब ललायित रहते है
🥀जिस नाद को सुनने के दिन रात ध्यान करते है
🥀जिस नाद को सुनकर योगी मस्त मगन हो जाते है
🥀जिस नाद को सुनने के बाद सभी राग व्यर्थ हो जाते है
🌿वो नाद बाहर नही तेरे ही अंदर है...

🥀वो नाद और कुछ नही तेरे ही अंदर उठने वाली तरंग है नादान

🥀ये नाद तेरे ही अंदर गतिमान चक्रों का मधुर संगीत है 
🥀ये नाद तेरी ही इडा पिगला सुषुम्ना रूपी वीणा की तारो पर ये तेरी ही कुंडलिनी की थाप है नादान

🌿ये अति दुर्लभ महीन इंस्टूमेंटल नाद है कहना बहुत आसान लेकिन सुनना बहुत दुर्लभ अतः आप स्वयं मनन करे।
हो सकता है कि ये व्याख्या सायद सभी को समझ न आये किन्तु एक योगी एक पारखी तुरंत सार को पकड़ सकता है

🥀अलख आदेश
🥀नाथजी की फौज करेगी मौज

Nov 2, 2018

अब_थोड़ा_ठहर_जाऊँ_रात_होने_से_पहले





अब_थोड़ा_ठहर_जाऊँ_रात_होने_से_पहले
*
*
*
*
आप सभी को नमन, प्रणाम, अलख वंदन


🌿अलख आदेश

किसी_पागल_ने_सत्य_ही_कहा_है_कि ......





#किसी_पागल_ने_सत्य_ही_कहा_है_कि ......

🌿 अगर कोई हमको क्रोधित होने में सफल हो जाये तो.....
🌿 समझ लेना कि हम अभी बहुत ... पीछे लाइन में खड़े है


जो आवरण हमने ओढ़ रखा है छिन्न भिन्न हो जाता है

#चेत_सके_तो_चेत

🌷 अलख आदेश
🌷नाथजी की फौज करेगी मौज

पहले_इस_चक्र_को_तोड़_मुसाफिर




#पहले_इस_चक्र_को_तोड़_मुसाफिर

🌿 आखिर कब तक हम स्त्री और पुरूष की होड़ में दौड़ते रहेंगे??
🌿 दोनो स्वयं को श्रेष्ठतम सिद्ध करते रहे है और कर रहे है


#कब_हम_इस_होड़_से_ऊपर_उठेंगे ??

🌿 और बात करते है हम उस ईश्वर को छूने की
🌿 अपने अपने तर्को से उस अनछुए अलख ( ईश्वर) को भी नही छोड़ते हम

#वो_कहन_सुनन_से_न्यारा_है

ना कहने वाले ना सुनने वाले इस भेद को कोई नही भेद पाया
जिसने भेदन किया वो समझने वाले नादान थे

अलख आदेश💐💐

पहले अपने बन्धन तो खोल ले बावले



#ईश्वर_को_मानना_ही_बहुत_दुर्लभ_हैं
#जानना_तो_बहुत_दूर_की_बात_है_नादान

पहले अपने बन्धन तो खोल ले बावले


🌷अलख आदेश
🌾नाथजी की फौज करेगी मौज




**********************************************************







#मन्त्रो_को_पाना_है_तो_गुरु_के_वचनो_में_खोज

गुरु से स्वयं मन्त्रो को मत माँगो ... बल्कि गुरु ही देने पर विवश ( खुशी से ) हो जाये इतनी तपन स्वयं में पैदा कर नादान

🌿 गुरु ज्ञान बाँटते रहे, ले सके वही लेत
🌿 भभूत समझे तो लगे, वर्ना वह तो रेत


🌷 अलख आदेश
🌷 नाथजी की फौज करेगी मौज

जाग्रत का अनुभव मूल है,



🌷 जाग्रत का अनुभव मूल है,
🌷 स्वप्न का अनुभव उसकी नकल है

🌿 जन्म का अंधा स्वप्न में देख नहीं सकता,
🌿 जन्म का बहरा स्वप्न में सुन नहीं सकता


#कुँए_की_कीमत_नही_होती_अपितु_हमारी_प्यास_ही_कीमत_निर्धारित_करती_है_नादान

🌷जाग्रत रहना रे नगर में एक दिन चोर आवेगा

🌷आगे आगे गोरख जागे

🌿अलख आदेश
🌿नाथजी की फौज करेगी मौज

डूब_मर_नादान



डूब_मर_नादान

🌿 सागर में गोता मरते है तो जितनी गहरी हमारी सांस होती है उस से #आधी_दूरी तक ही उतर सकते है
आधी वापसी के रखनी होती है


#डूब_मरने_की_चाहत_हो_नादान_तो_बहुत_गहरे_तक_उतर_सकते_हो

ये ही ध्यान का पहला सबक है
जिसे तैरना है तैरो
जिसे डूब मरणा है मरो
समझने वाले समझ जाएंगे

🌿 अलख आदेश
🌿 नाथजी की फौज करेगी मौज