Nov 2, 2018

डूब_मर_नादान



डूब_मर_नादान

🌿 सागर में गोता मरते है तो जितनी गहरी हमारी सांस होती है उस से #आधी_दूरी तक ही उतर सकते है
आधी वापसी के रखनी होती है


#डूब_मरने_की_चाहत_हो_नादान_तो_बहुत_गहरे_तक_उतर_सकते_हो

ये ही ध्यान का पहला सबक है
जिसे तैरना है तैरो
जिसे डूब मरणा है मरो
समझने वाले समझ जाएंगे

🌿 अलख आदेश
🌿 नाथजी की फौज करेगी मौज

No comments:

Post a Comment