Nov 2, 2018

अहंकार

🌿अहंकार हमारी अपनी ही कमजोरी है
🌿अहंकार हमारा अपना ही भय है
🌿अहंकार हमारी अपनी ही #मैं_मैं है
🌿अहंकार हमारी अपनी ही तराजू है

हम अपने को तोलने पर आ जाते है अपनी तुलना सामने वाले से करने लग जाते है

मैं किसी और से छोटा न हो जाऊ
मैं किसी से हार न जाऊ, कोई मेरे से जीत न जाये

मेरे से कोई ऊपर न हो जाये और भी बहुत सी ऐसी वैसी बाते है जिससे हम डरते रहते है भय रहता है हर समय

🌿 जब अहंकार आता है स्वयं को भान भी नही होता और सारे बाट तराजू व्यर्थ हो जाता है।

🌿 हमेशा अपनी जीत के लिए दौड़
🌿 किसी को हराने के उद्देश्य से मत दौड़
🌿 किसी को प्रतिद्वन्दी मत समझो
🌿 किसी के साथ होड़ मत कर नादान

#असली_मुकाबला_किसी_और_से_नही_है_सिर्फ_और_सिर्फ_स्वयं_से_ही_होना_चाहिए
🌿 अहंकार की जानकारी ही हमारा बचाव कर सकती है
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से होड़
मेरी खुद की मंजिल मेरी अपनी दौड


🌿 🌿अलख आदेश योगी गोरख
🌾 नाथजी की फौज करेगी मौज

No comments:

Post a Comment