Nov 2, 2018

ज्ञानरूपी_मन्त्र_चाहिए_तो_वचनो_में_खोजो



#ज्ञानरूपी_मन्त्र_चाहिए_तो_वचनो_में_खोजो


🌿 आजकल ज्यादातर साधू सन्तों की तरफ इसलिए आकर्षित होते है की उनके पास अमृत का प्याला होगा उसे पीकर अमर हो जाऊ

🌿 छूमंतर बोलते ही ईश्वर आएंगे और बोलेंगे की पुत्र मांगो वर मांगो

🌿 सत्संग का भी उनके लिए इतना ही मतलब होता है की कोई चिराग या मन्त्र हाथ लग जावे तो बल्ले बल्ले हो जाये


#मन्त्र_चाहिए_तो_वचनो_में_खोजो


🌿 ज्ञान का अमृतपान करना है तो आत्ममंथन करना ही पड़ेगा

🌿 इसे प्राप्त करने के लिए ही तो हमारे अंदर अच्छी बुरी प्रवृत्तियों में आपस में संघर्ष होता रहता है संग्राम चलता रहता है।

🌿गुरुजन भी आत्ममंथन ही करवाते है तब मिलता है अमृत


🌿कोई भी सन्त गुरु जन आपको ईश्वर से नही मिलवाता बल्कि ईश्वर में मिलवा देता है


🌿 अगर किसी को हमारे शब्दों से आपत्ति है तो हम नादान क्षमाप्रार्थी है


🌿 अलख आदेश

No comments:

Post a Comment