Nov 2, 2018

ऊर्जा का गलत इस्तेमाल



🌿ऊर्जा का गलत इस्तेमाल हमेशा विनाशकारी होता है

🌿वहीँ एक ऊर्जा दूसरी ऊर्जा से मिलकर तीसरी ऊर्जा को जन्म देती है


#ऊर्जा_ही_ऊर्जा_की_जननीं_होती_है

#ऊर्जा_एक_ही_है_किंतु_स्वरूप_अलग_अलग_धारण_करती_है


🌿विश्वास करो उस शक्ति पर,

जो इस सृष्टि में रहती है

🌿निराकार हो कर भी हर पल ,

जो दुनिया थामे रहती है ..


उठ जग मुसाफिर चेत जरा, कोई आज मरा कोई कल मरा, कोई मरने को तैयार खड़ा।


🌿 अलख आदेश

No comments:

Post a Comment