Nov 2, 2018

आ_अब_लौट_चले_उद्गम_की_ओर....



आ_अब_लौट_चले_उद्गम_की_ओर....

#मार्गदर्शन_तो_बहुत_कर_सकते_है_ज्ञानिश्रेष्ट#मंजिलदर्शन_तो_स्वयं_ही_करने_पड़ते_है_नादान

🌿आज के युग मे सबसे कठिन कार्य है निश्छल ( सरलता) होना


🌿दस आदमियो में स्वयं को मूर्ख नादान पागल कहना भी एक अहंकार ही है , वाह वाही पाने का अनूठा तरीका भर है

🌿क्योंकि कहीं न कहीं अपने को ज्ञानी सिद्ध करने की लालसा ही छिपी रहती है

🌿अगर येही दस आदमी हमे मूर्ख पागल कहने लगे जाये तो जूता पत्री होने में देर न लगेगी

🌿धीरे धीरे दिखावे की इस जिंदगी में हम स्वयं से दूर बहुत दूर होते जा रहे है

#आ_अब_लौट_चले_उद्गम_की_ओर

🌿 अलख आदेश
#नाथजी_की_फौज_करेगी_मौज

No comments:

Post a Comment