#ईश्वर_को_मानना_ही_बहुत_दुर्लभ_हैं
#जानना_तो_बहुत_दूर_की_बात_है_नादान
पहले अपने बन्धन तो खोल ले बावले
🌷अलख आदेश
🌾नाथजी की फौज करेगी मौज
**********************************************************
#मन्त्रो_को_पाना_है_तो_गुरु_के_वचनो_में_खोज
गुरु से स्वयं मन्त्रो को मत माँगो ... बल्कि गुरु ही देने पर विवश ( खुशी से ) हो जाये इतनी तपन स्वयं में पैदा कर नादान
🌿 गुरु ज्ञान बाँटते रहे, ले सके वही लेत
🌿 भभूत समझे तो लगे, वर्ना वह तो रेत
🌷 अलख आदेश
🌷 नाथजी की फौज करेगी मौज
No comments:
Post a Comment