Nov 2, 2018

#जर_जोरू_जमीन



#जर_जोरू_जमीन

🌿पहले इन तीनो से पार पा ले नादान
🌿समस्त माया इन्ही में समाहित है


ना जाने कितने आये और चले गए,
इन तीनो #महाचक्रो का भेदन कोई कोई बिरला ही कर पाता है

आज भी 99% साधु सन्त तपस्वी ज्ञानी ध्यानी संसारी इन्ही चक्रो में फँसे हुए है इन्ही चक्रो में चक्कर काट रहे है ( हम स्वयं भी अछूते नही है)

अगर हमारे शब्दो से किसी की भावनाओ को ठेस लगी हो तो सोॐ क्षमा प्रार्थी है

🌿अलख आदेश
#नाथजी_की_फौज_करेगी_मौज

No comments:

Post a Comment