Nov 2, 2018

उलटे_काया_पलटे_माया



#उलटे_काया_पलटे_माया

🌿 अनन्त ब्रह्मांड में हम एक महीन से कण मात्र जरूर है किंतु...

🌿 हमारी इसी काया में ही समस्त ब्रह्मांड भी समाया है।
🌿 मूलभाग में चंदा है तो सहस्त्र में सूर्य भी है
🌿 त्रिवेणी का संगम भी है तो महासागर भी मौजूद है
🌿 तत्व है तो प्रकृतिया भी इसीमे स्थित है
🌿 शिव भी है शक्ति भी है


नाथ जी कहते है कि :- इस काया में जो निरन्तर अनाहत नाद बजता रहता है ...
उसे खोजो
उसे सुनो
🌿 जब काया उलटने लगेगी अर्थात:- भीतरी दर्शन होने लगेंगे तो माया भी पलटने लगेगी

( स्वयं का भेदन स्वयं ही करना होता है )

अलख आदेश
जय गुरु धर्मनाथ आदेश आदेश
#नाथजी_की_फौज_करेगी_मौज

No comments:

Post a Comment