🌷#कण_कण में ईश्वर को मानते हो तो #जन_जन में भी #ईश्वर को लखना ही होगा
🌷जब तक हम ईश्वर को आँख बंद करके #खोजते रहेंगे तब तक भटकन के अलावा कुछ हासिल नही हो सकता
🌷 एक सच्चे भक्त के लिये खुली या बन्द आंखों का कोई फर्क नही होता वो तो हर समय चेतन होता है
#एक_शिशु_की_तरह सरल होता है
🌷 #हर_हर_में_हर होता है फिर दूसरों में हर ( ईश्वर ) क्यो नही देख पाते हम ??
#अपने_ज्ञान_के_मद_में_कहीं_हम_स्वयं_से_दूर_तो_नही_हो_रहे_है ??
🌷 जब तक हम ज्ञान को आत्मसात नही करेंगे तब तक ज्ञान देने वाले और लेने वाले का कोई महत्व नही है नादान
हमसे लिखने में कोई त्रुटि हो गयी हो तो हम क्षमाप्रार्थी है 🙏
🌿 अलख आदेश
🌿 नाथजी की फौज करेगी मौज
No comments:
Post a Comment