#मैं_का_तू_में_विलय_ही_यात्रा_का_समापन_है
🌷ये भी सत्य है कि जब तक "मैं" (अहम) नही तब तक "तू" (ईश्वर ) की खोज शुरू नही होती।
🌷जब "मैं" खोने लगती है तब "तू" का उदय होने लगता है ।
🌷ज्ञानी को ज्ञान से
🌷मूर्ख को प्यार से
🌷अभिमानी को मान से जीत सकते है
🌿 किन्तु जिसको जीतने की कोई लालसा ही न हो, उसके लिए क्या हार और क्या जीत नादान
🌿 एक बूंद जब सागर में मिलती है वो भी सागर ही बन जाती है और स्वयं का अस्तित्व समाप्त हो जाता है
🌿 उसी प्रकार जब आत्मा को परमात्मा का ज्ञान या कह लो कि स्वयं का ज्ञान हो जाता है तो स्वयं का अस्तित्व समाप्त हो जाता है
#फिर_मैं_मैं_नही_तू_ही_तू_शेष_रह_जाता_है
🌷अलख आदेश
🌷नाथजी की फौज करेगी मौज
No comments:
Post a Comment