आदेश आदेश
क्या अंतरात्मा भी हमसे बाते करती है ???????
जी हाँ हमारी अन्तरात्मा हम जोे सबमे होती है वो हमें पग-पग पर कदम कदम पर हमे बुराई और पाप से रोकती है। जैसे जैसे हम कोई गलत कार्य या पापकर्म करने की ओर चलते है तो तब तब आत्मा हमें धिक्कारती या कचोटती है कि अनिष्ट मार्ग पर न जाओ पाप से बचो दुष्कर्म से अपनी रक्षा करो । ये ही आत्मा की आवाज होती है"सोॐ''
आत्मा की आवाज तो सभी को सुनाई पड़ती है। किन्तु ये भी हो सकता है कि अधिक पापों के कारण इस की बोलने की शक्ति धीमी हो जाये या कुछ फीकी-सी पड़ जाये। कम सुनाई आने लगे किन्तु यह रहती है अवश्य। किसी में शक्तिशाली तो किसी में मन्द
कर्मयोधा धर्मयोद्धा ईश्वर में विश्वासी या भक्तों के हृदय में तो ये बहुत तीर्व से बोलती है बात करती है और उनकी रक्षा करती है और समय समय पर मार्गदर्शन भी करती है।
किन्तु नीच दुष्ट पापी व्यक्तियों में नीचता और अनाचार के कारण यह मोह स्वार्थ और हिंसा में दब सी जाती है।
अतः आप सभी ज्ञानीजनों से विनती है की इसे दबने न दे इससे बाते करे इससे विचार विमर्श करते रहे। सोॐ अगर तू ऐसा करता रहेगा तो ये भी तेरी मार्गदर्शक बन जायेगी
जय गुरु धर्मनाथ आदेश आदेश
No comments:
Post a Comment