Mar 20, 2017

🚩खिलौना माटी का





मिटटी की महिमा 


ईश्वर चाहता तो मनुष्य का शरीर लोहे चांदी सोने या हीरे से भी बना सकता था ।
लेकिन मिटटी को ही क्यों चुना ?
 क्योंकि मिट्टी सबसे अनमोल होती है ।

मिटटी में जैसा बीज डालेंगे वैसी की कई गुणी फसल प्राप्त करोगे

 अच्छे कर्मो का बीज तो अच्छी फसल बुरे कर्मो का तो बुरी फसल

 मनुष्य अपने कर्मो के द्वारा इस मिट्टी रूपी देह में से जैसी चाहे फसल उत्तपन कर सकता है

किन्तु लोहे चांदी सोने अथवा हीरे में से कभी अंकुर नहीं फूट सकते।

 इसलिए ईश्वर ने मिट्टी से शरीर को बनाया है।

लेकिन ईश्वर की यह बात "सोॐ" को समझ में नहीं आती ।
जय गुरुदेव योगी धर्मनाथ आदेश
"*"*"*"*" "*"*"*"*"*"*"*"*"*"*"
आगे आगे गोरख जागे

*************************************************************************************************************************************************************************************

No comments:

Post a Comment