Mar 2, 2017

🚩🚩 नाथ यंत्र, मन्त्र




**********नाथ यन्त्र, मन्त्र ***********



ॐ गुरूजी आदेश गुरूजी सतगुरुओ को आदेश गुरूजी

ॐ शून्य शून्य विदमहे प्रकाशस्वरूप धिमहि तन्नो अलखनिरंजन प्रचोदयात।।

*
*
*

🌹आद्यान्तादिभ्यो मुक्तेsपि सर्वेषु यद् विद्यते, तस्मै महाशून्यप्रकाशमयाखिलाय नमः।।🌷

अर्थ :- जो आदि और अन्त से मुक्त होकर भी सभी में विधमान है उस महाशून्य प्रकाशमय अलख को हम नमन करते है।

*
*
*

नाथ यन्त्र को पूजे, जो जन अपने हाथ
नवनाथ चौरासी सिद्धो की कृपा मिले अपार
*

नाथ यन्त्र मन्त्र रचा, तुच्छ मती अनुसार
त्रुटि क्षमा करें नाथ योगी, कर लेना स्वीकार 
नहिं विद्या में निपुण हूँ, नहिं है ज्ञान विशेष 
गुरु-नाथ योगी जन को, आदेश नमन करे सोॐनाथ
ॐ गुरूजी आदेश गुरूजी सतगुरुओ को आदेश गुरूजी

          
       ******** सोॐनाथ ***********
************************************************

1 comment:

  1. ॐ शिव गोरख योगी

    ReplyDelete