Mar 20, 2017

🚩कोई किसी को सत्य नही सीखा सकता है




कोई किसी को सत्य नही सीखा सकता है
बल्कि
सत्य ही स्वंय सबको सीखा देता है

इसलिए किसी और से मांगने से नहीं मिलेगा 
सत्य की कोई भीख नहीं मिल सकती सत्य उधार भी नहीं मिल सकता। 
सत्य कहीं से सीखा भी नहीं जा सकता, 
क्योंकि ~~~~~~~~~~ 
जो भी हम सीखते हैं, वह बाहर से सीखते हैं। और जो भी हम मांगते हैं, वह बाहर से मांगते हैं। 
सत्य पढ़ कर भी नहीं जाना जा सकता, क्योंकि जो भी हम पढ़ेंगे, वह बाहर से पढ़ेंगे और 
सत्य है तो है कहाँ ???

~ सत्य है हमारे भीतर
न उसे पढ़ना है, न मांगना है, न किसी से सीखना है
बस हमे उसे अपने अंदर ही ढूंढ़ना है खोदना है। 
तो "सोॐ'' हमे एक साथ बहुत खजाने प्राप्त हो जाएंगे, 
जो सत्य के खजाने हैं
जय गुरुदेव आदेश आदेश योगी गोरख 
~*~*~*~*~*~*~*~*~*




No comments:

Post a Comment